• Fri. Oct 17th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

RANCHI राहुल गांधी के खिलाफ गैर जमानती वारंट मामला

ByNews Editor

Jun 10, 2025 #RANCHI
RANCHIRANCHI

RANCHI राहुल गांधी के खिलाफ गैर जमानती वारंट मामला

हाईकोर्ट ने कहा- वारंट जारी हुआ तो क्यों नहीं हुए उपस्थित, अंडरटेकिंग दें

RANCHI
RANCHI

बीजेपी के खिलाफ दिए गए बयान पर चाईबासा की MP-MLA कोर्ट से कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

जहां अदालत ने 26 जून को कोर्ट में हाजिर होने को कहा था। इस गैर जमानती वारंट को रद्द करने के आग्रह के साथ राहुल गांधी अपने वकील के माध्यम से अर्जी लगाई थी।

अंडरटेकिंग दें कि तय तिथि को होंगे शामिल

आज इस अर्जी पर अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि जब स्पेशल कोर्ट ने वारंट जारी किया था तो वे कोर्ट में हाजिर क्यों नहीं हुए। राहुल गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि वे 26 जून को व्यस्त हैं, इसलिए 6 अगस्त को सशरीर उपस्थित हो सकते हैं। इस पर कोर्ट ने उनके अधिवक्ता से अंडरटेकिंग मांगी है कि राहुल गांधी तय तिथि को अदालत में पेश होंगे।

RANCHI
RANCHI

कोर्ट ने राहुल गांधी को 26 जून को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है। राहुल गांधी की ओर से पेशी में छूट देने के लिए याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। याचिकाकर्ता के वकील केशव प्रसाद ने बताया कि मामला 28 मार्च 2018 का है।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन नई दिल्ली में हुई थी। इसमें सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि भाजपा में कोई भी हत्यारा अध्यक्ष बन सकता है। चोरों का गिरोह है। इस बयान के खिलाफ चाईबासा कोर्ट में केस दर्ज किया गया था।

 RANCHI
RANCHI

https://youtu.be/6mR4wr5Vz8A

https://x.com/chanakyalivetv/status/1930905830699794751

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DKrs9vzuYvX/