• Fri. Oct 17th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

LONDON मोदी-स्टार्मर ने की बड़ी घोषणा

ByNews Editor

Jul 24, 2025 #LONDON
LONDONMODI

LONDON मोदी-स्टार्मर ने की बड़ी घोषणा

LONDON भारत-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से 99% भारतीय सामान को मिली टैरिफ से आज़ादी

LONDON
LONDON

भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) हो गया है। PM मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूदगी में गुरुवार को लंदन में एग्रीमेंट पर दस्तखत हुए। इसे लेकर दोनों देशों के बीच 3 साल से बातचीत चल रही थी।

इससे पहले ब्रिटिश PM स्टार्मर ने कहा था कि PM मोदी के साथ जो ऐतिहासिक समझौता होने जा रहा है, वह ब्रिटेन में नौकरियों और विकास के लिहाज से बहुत फायदेमंद होगा।

https://www.facebook.com/share/v/1Exa6WJxN4/

इस समझौते से भारत से ब्रिटेन को होने वाले 99% निर्यात पर टैरिफ यानी आयात शुल्क में राहत मिलेगी। इसका मतलब है कि भारत से जो सामान ब्रिटेन भेजा जाएगा, उस पर लगने वाला टैक्स या तो बहुत कम हो जाएगा या पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।

https://x.com/chanakyalivetv/status/1948008301620605326

वहीं, ब्रिटेन की कंपनियों के लिए भी यह समझौता फायदेमंद होगा। अब उन्हें भारत में व्हिस्की, कार और दूसरे उत्पाद बेचने में पहले से ज्यादा आसानी होगी।

भारत इन प्रोडक्ट्स पर टैरिफ को घटाकर 15% से 3% करेगा। समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार हर साल करीब 3 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ सकता है।

LONDON
LONDON

FTA का मतलब है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, जिसे हिंदी में ‘मुक्त व्यापार समझौता’ कहा जाता है। यह ऐसा समझौता होता है जो दो या अधिक देशों के बीच होता है, ताकि वे आपस में सामान और सेवाओं का व्यापार आसानी से कर सकें और उस पर कम टैक्स (ड्यूटी) लगाएं या बिल्कुल टैक्स न लगाएं।

इससे दोनों देशों की कंपनियों को फायदा होता है, क्योंकि उनका सामान सस्ता हो जाता है जिससे लोग ज्यादा खरीदारी करते हैं।

https://youtu.be/aJ5tAC_uYlw