BHOPAL तेज बारिश का कहर
बैतूल में OHE गार्ड टूटा, 11 ट्रेनें लेट; शिवपुरी में कार, छिंदवाड़ा में जीप, विदिशा में ट्रैक्टर बहा, भोपाल भी तरबतर

मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के शसभी जिलों में तेज बारिश होगी। वहीं, चंबल के 2 जिले- मुरैना और भिंड में हल्की बारि होगी।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMSnLSPpMAd/?hl=en
शिवपुरी में 4.8 इंच बारिश, रतलाम में 4.1 इंच पानी गिरा
पिछले 24 घंटे के दौरान शिवपुरी में सबसे ज्यादा 4.8 इंच और रतलाम में 4.1 इंच पानी गिर गया। उमरिया में 2.1 इंच, सतना में 2 इंच, खजुराहो में 1.9 इंच, बैतूल में 1.8 इंच, टीकमगढ़-खंडवा में 1.7 इंच, नरसिंहपुर-गुना में 1.6 इंच, ग्वालियर, नौगांव-नर्मदापुरम में डेढ़ इंच, उज्जैन में 1.4 इंच, खरगोन-श्योपुर में 1.1 इंच बारिश हुई।
https://www.facebook.com/share/1AVsN5Qo7H/
मंडला, सतना, बालाघाट, रायसेन, सिवनी, रीवा, जबलपुर, दमोह, भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सीधी, शाजापुर, विदिशा, राजगढ़, आगर-मालवा, देवास समेत कई जिलों में बारिश का दौर चलता रहा।
बैतूल में बारिश के कारण नई दिल्ली-चेन्नई रेल मार्ग पर हाईटेंशन लाइन का केबल गार्ड टूटने से ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) का इंसुलेटर फट गया। करीब साढ़े 4 घंटे तक ट्रैक बाधित रहा। 11 ट्रेन लेट हो गईं।
खंडवा में इंदिरा सागर बांध के 10 गेट आधा मीटर और 2 गेट एक मीटर तक खोले गए हैं। इनसे 3460 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। ओंकारेश्वर डैम के 9 गेट खोलकर कुल 3510 क्यूमेक्स पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है।
इटारसी में तवा डैम के 3 गेट 7-7 फीट तक खुले हैं। 36,372 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। शिवपुरी में अटल सागर बांध मडीखेड़ा के 6 गेट खोल दिए गए हैं। इनसे 2077.69 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।
मंडला जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 1.57 इंच बारिश हुई। रविवार सुबह 9 बजे नर्मदा नदी का जलस्तर वॉर्निंग लेवल को पार कर 437.69 मीटर पहुंच गया है। माहिष्मती घाट का छोटा रपटा पुल डूब गया है।
शिवपुरी के कोलारस में कार तेज बहाव में बह गई। दो लोग जान बचाने में कामयाब रहे। विदिशा में ट्रैक्टर पुलिया पार करते वक्त बह गया। चालक ने कूदकर जान बचाई। छिंदवाड़ा के तामिया में गामा जीप नदी में बह गई।
