• Wed. Dec 3rd, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BAHRAICH सर्वशक्तिमान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी जी ने बालिकाओं के साथ

ByNews Editor

Nov 16, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
राजेश श्रीवास्तव क्राइम रिपोर्टर BAHRAICH
चाणक्य न्यूज़ इंडिया

BAHRAICH  सर्वशक्तिमान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी जी ने बालिकाओं के साथ

प्रतिभा सभी को देता है परन्तु सभी को एक समान अवसर नहीं प्राप्त होते हैं। हमारी नन्ही मुन्नी बच्चियों को विहान बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ है। सभी बालिकाएं इस अवसर का भरपूर लाभ उठाकर समाज में ऊंचा स्थान प्राप्त कर परिवार व देश का नाम रौशन करें। विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी आप जैसी बेटियों के कांधों पर है। मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप सभी पूरे मनोयोग के साथ शिक्षा प्राप्त कर समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएंगी।

 

 

श्रम विभाग द्वारा हुज़ूरपुर रोड पर संचालित विहान आवासीय बालिका विद्यालय में बाल दिवस एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने उक्त उदगार व्यक्त किये। डीएम ने कहा कि विहान विद्यालय की जिम्मेदारी मात्र बच्चियों को कक्षा 08 उत्तीर्ण कराना ही नहीं है। बल्कि हमें यह भी देखना होगा कि पास आउट छात्राएं आगे की भी पढ़ाई जारी रखें और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के विरूद्ध समाज को जागरूक करने में सहयोग प्रदान करें। डीएम ने कहा कि पास आउट बेटियां यदि आगे की पढ़ाई जारी रख रही हैं तो यह माना जायेगा कि वे यहां से अच्छे संस्कार लेकर विदा हुई हैं।

समाजिक संस्था सदभावना एवं लायन्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बाल दिवस समारोह में छात्राओं द्वारा वार्डेन प्रगति सिंह की देख-रेख में निबन्ध लेखन, चित्रकारी, योगा एवं राष्ट्रगान जैसे रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति की गई। कालेज परिसर में लगाये गये बाल मेला में छात्राओं द्वारा स्वयं तैयार किये गये विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाकर बिक्री भी की गयी।
इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, अधीक्षक प्रगति सिंह, सदभावना संस्था के अध्यक�