KARNATAKA काला लिबास, नकाब और लाशें
धर्मस्थल हत्याकांड पर व्हिसलब्लोअर का हैरान करने वाला खुलासा

जानकारी के मुताबिक, मामलों की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) को बड़ा झटका लगा है| टीम का नेतृत्व कर रहे आईपीएस अधिकारी प्रणब मोहंती का तबादला कर दिया गया है| उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) पर भेजा गया है| ऐसे वक्त में जब मामले की जांच संवेदनशील मोड़ पर है, SIT प्रमुख का हटना कई सवाल खड़े कर रहा है|
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMVIU3EtT5o/?hl=en
कर्नाटक के धर्मस्थल से जुड़ा बहुचर्चित सामूहिक हत्या और बलात्कार कांड| एक रहस्यमयी व्हिसलब्लोअर पुलिस और विशेष जांच दल (SIT) को उन जगहों पर लेकर जा रहा है जहां उसने करीब दो दशक तक सैकड़ों महिलाओं के शव दफनाए या जलाए, ऐसा उसका दावा है| ब्लैक जैकेट, ढका हुआ सिर और चेहरे पर नकाब, कड़ी सुरक्षा में पुलिस के साथ नजर आ रहे इस व्हिसलब्लोअर को देखकर मन में कई सवाल खड़े होते हैं| आखिर यह कौन है? कहां से आया है? इसने चेहरा क्यों ढक रखा है? इस कांड से इसका क्या संबंध है? वगैरह-वगैरह|
https://www.facebook.com/share/p/1CUVBF4t6n/
बीते दिनों बेल्थांगडी की अदालत में व्हिसलब्लोअर को इसी काले लिबास में पेश किया गया, जहां उसके बयान दर्ज किए गए| अदालत के बाहर भारी भीड़ थी, जिनमें से कई हाथों में गुमशुदा बेटियों, बहनों और प्रियजनों की तस्वीरें लेकर खड़े थे | लोगों को उम्मीद थी कि अब शायद सच सामने आएगा |
https://x.com/chanakyalivetv/status/1950190876031922583


