MAU बी .एड. परीक्षा में 7 नकलची पकड़े गए

20/01/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
बी.एड. परीक्षा में 7 नकलची पकड़े गए
MAU
मर्यादा पुरुषोत्तम महाविद्यालय रतनपुरा परीक्षा केंद्र पर बी.एड. परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए 7 छात्र
रतनपुरा , मऊ
मर्यादा पुरुषोत्तम पी. जी .कॉलेज, रतनपुरा पर बी. एड. की सेमेस्टर परीक्षा चल रही है जिसमें पांच महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। सोमवार को केंद्र पर महाविद्यालय कोड संख्या 925 शिवमंगली देवी टीचर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, कंधेरी, मऊ के सात छात्र श्योर सीरीज एवं हस्तलिखित अन्य नकल सामग्रियों के साथ परीक्षा कक्ष में निरीक्षण के दौरान पकड़े गए। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर निर्मला सिंह ने अन फेयर मिंस के तहत कार्यवाही करते हुए उनका रिकॉर्ड अलग से विश्वविद्यालय भेज दिया है।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

