PM बोले- वचन पूरा करने के बाद बिहार आया हूं
बोला था आतंकियों को सजा मिलेगी और
मिली आतंक का फन फिर उठेगा तो भारत बिल से खींचकर कुचलेगा

PM- मोदी बिहार के सासाराम के दुर्गाडीह में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा- ‘सासाराम की धरती के नाम ही राम है। यहां के लोग जानते हैं भगवान राम और उनके कुल की रीति क्या थी। ‘प्राण जाई पर वचन ना जाई’ यानी जो वचन एक बार दे दिया वो पूरा होकर ही रहता है।’
‘प्रभु श्री राम की ये रीति नए जमाने की नीति बन गई है। पहलगाम में निर्दोष लोग मारे गए। इस हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था। मैंने बिहार की धरती से देश को वचन दिया था। आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।’

‘बिहार की धरती पर मैंने कहा था उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा होगी। आज जब मैं बिहार आया हूं, तो अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं।’
‘जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया। भारत के बेटियों के सिंदूर की शक्ति को पाकिस्तान और दुनिया ने भी देखा।’
‘दुश्मन जान ले कि यह हमारे तरकश का सिर्फ एक तीर है। भारत की लड़ाई नहीं रुकी है और न थमी है। आतंक का फन फिर उठेगा तो फिर कार्रवाई होगी। चाहे सीमा पार हो या फिर सीमा के अंदर हो।

https://x.com/chanakyalivetv/status/1928084777522876809
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DHgBnK3RwTk/