• Fri. Oct 17th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

PATNA के थाने से निकली मेघालय पुलिस सोनम को लेकर

ByNews Editor

Jun 10, 2025 #PATNA
PATNA PATNA

PATNA के थाने से निकली मेघालय पुलिस सोनम को लेकर

मर्डर के आरोपी राज की मां बोली- मेरे बेटे को फंसाया

 

 PATNA
PATNA

PATNA- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी (24) को लेकर मेघालय पुलिस फुलवारी शरीफ थाने से पटना एयरपोर्ट के लिए निकल चुकी है।

4 सदस्यीय टीम सोनम को लेकर दोपहर 12.40 बजे इंडिगो की फ्लाइट से पटना से कोलकाता जाएगी। वहां से गुवाहाटी होकर शिलॉन्ग पहुंचेगी। फ्लाइट में सोनम के अलावा 4 और लोगों की टिकट बुक हैं। सोनम को BR01 PR 6242 नंबर की गाड़ी से पटना लाया गया। इस दौरान सोनम शांत दिखी।

उधर, राजा रघुवंशी मर्डर केस के आरोपी राज कुशवाह की मां बोली- मेरा बेटा कभी ऐसा नहीं कर सकता। मेरे बच्चे को झूठा फंसाया है। वह सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था। साथ काम करते-करते आपस में बात हो ही जाती है लेकिन राजा के मर्डर से उसका कुछ लेना-देना नहीं है।

 PATNA
PATNA

गाजीपुर में ढाबे पर बदहवास मिली थी सोनम
8 और 9 जून की दरमियानी रात सोनम शिलॉन्ग से 1100 किमी दूर यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली। उसने ढाबे वाले से अपने भाई गोविंद को फोन लगवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर वन स्टॉप सेंटर भेज दिया था।

इसी रात इंदौर पुलिस ने नंदबाग के रहने वाले राज कुशवाहा (21), विशाल चौहान (22) और आकाश राजपूत (19) को हिरासत में लिया था। राज सोनम के पिता की दुकान पर काम करता था।

 PATNA
PATNA

https://youtu.be/GubBqX58gCk

https://x.com/chanakyalivetv/status/1930910037972603277

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DKrs9vzuYvX/