• Fri. Oct 17th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

GHAZIPUR सोनम सवाल पूछने पर सिर्फ घूरकर देखती रही

ByNews Editor

Jun 10, 2025 #GHAZIPUR
GHAZIPURGHAZIPUR

GHAZIPUR सोनम सवाल पूछने पर सिर्फ घूरकर देखती रही

गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में 15 घंटे रुकी, 7 घंटे गहरी नींद में सोई

GHAZIPUR
GHAZIPUR

इंदौर के राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या के बाद उसकी पत्नी सोनम 9 जून को सुबह पांच बजे गाजीपुर पहुंची। यहां से रात 8 बजे मेघालय पुलिस उसे अपने साथ लेकर निकली। सोनम 15 घंटे गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रही, इनमें से 7 घंटे सोती रही।

उसने न तो डॉक्टर से बात की। न सेंटर के कर्मचारियों से और न ही पुलिस के सवालों का जवाब दिया। अगर बहुत जरूरी लगा तो इशारे में ही रिप्लाई किया। भाई और मामा मिलने पहुंचे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।

गाजीपुर वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों ने दैनिक भास्कर को बताया- सोनम चेहरा सूजा हुआ, बिखरे बाल और डरी-सहमी नजर आ रही थी। देखने में वह किसी भी तरह से नवविवाहिता नहीं लग रही थी।

 

सेंटर कर्मचारियों के अनुसार, सुबह 5 बजे जब सोनम को लाया गया, उस दौरान पूरे वन स्टॉप सेंटर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। इतनी बड़ी संख्या में पुलिस देखकर सभी घबरा गए। सबकी जुबान पर एक ही सवाल था- आखिर यह महिला है कौन? जिसके लिए इतना सख्त पहरा दिया जा रहा है।

वन स्टॉप सेंटर को पूरी तरह सील कर दिया गया था। न किसी को बाहर जाने दिया गया न अंदर आने दिया गया। पूछने पर एक महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि यह इंदौर की सोनम रघुवंशी है। इस पर पति की हत्या कराने का आरोप है। यह मेघालय से लापता होने के बाद यहां मिली है। सभी के मोबाइल भी जमा करवा लिए गए थे।

GHAZIPUR
GHAZIPUR

https://youtu.be/gIstIqwBuUk

https://x.com/chanakyalivetv/status/1930904012213166434

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DKtnrGGNqvA/