• Fri. Oct 17th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

AKLERA राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल बना मौत का मलबा

ByNews Editor

Jul 25, 2025 #AKLERA
AKLERAAKLERA

AKLERA राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल बना मौत का मलबा

6 नन्हीं जानें खत्म, 29 से ज्यादा बच्चे घायल — गांववालों ने बचाई कई जिंदगियां

AKLERA
AKLERA

झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से 6 बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर घायल हैं। हादसा शुक्रवार सुबह मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुआ है।

जानकारी के अनुसार हादसे में एक क्लासरूम ढहा है। इसमें 7वीं क्लास के 35 बच्चे बैठे थे। सभी मलबे में दब गए। टीचर्स और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMZ2DFvN-Gi/?hl=en

मनोहरथाना अस्पताल के डॉ कौशल लोढ़ा ने बताया कि 11 गंभीर घायलों को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

बारिश के बीच ढहा कमरा, 5 मृतकों की पहचान

https://www.facebook.com/share/p/1EhMbVEpH2/

गांववालों ने बताया कि इस स्कूल में कुल 7 क्लासरूम हैं। हादसे के दौरान स्कूल के दो क्लासरूम में 71 बच्चे थे। जिस क्लासरूम में हादसा हुआ उसमें 7वीं क्लास के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल में दो टीचर भी मौजूद थे, लेकिन दोनों हादसे के दौरान बिल्डिंग से बाहर थे।

AKLERA
AKLERA

https://x.com/chanakyalivetv/status/1948385373689942116