HARYANA पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म
छात्रों ने कहा- आज का पेपर रहा सरल, पूछा गया सवाल- हिसार किसने बसाया?

हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के दूसरे दिन की पहली शिफ्ट का एग्जाम खत्म हो गया है। 10 बजे शुरू हुआ यह एग्जाम 11.45 बजे तक चला। बाहर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि कल हुई 2 शिफ्टों से आज का पेपर आसान था। यह पेपर एवरेज था। इसमें ये भी पूछा गया था कि हिसार की स्थापना किसने की।
इसके बाद दूसरी शिफ्ट का एग्जाम सवा 3 बजे से 5 बजे तक होगा। दूसरी शिफ्ट के परीक्षार्थी सेंटरों पर पहुंचने लगे हैं। आज करीब 6.73 लाख अभ्यर्थियों का एग्जाम है।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMZoIPbt-5k/?hl=en
वहीं नकल को रोकने के लिए पूरी सख्ती दिखाई जा रही है। रेवाड़ी में महेंद्रगढ़ से एक युवक हाथ में फ्रैक्चर के साथ एग्जाम देने पहुंचा। यहां एंट्री के दौरान उसकी पट्टी खुलवाकर तलाशी ली गई। रेवाड़ी में तीज पर एग्जाम सेंटर के पास तेज आवाज में गाने बजा रहे युवक का पुलिस की टीम ने एम्पलीफायर जब्त कर लिया।
एग्जाम सेंटरों के बाहर चूड़ी, धागों और रबड़ के ढेर लगे हुए हैं। करनाल में एक गर्भवती महिला भी एग्जाम देने पहुंची है।
https://www.facebook.com/share/19Q3KBG2d8/
फतेहाबाद के रतिया में एक महिला अभ्यर्थी के देर से पहुंचने की सूचना पर रोडवेज प्रशासन ने उसके लिए विशेष रूप से एक अलग से बस उपलब्ध कराई।
करनाल में परीक्षार्थी रेणु देवी बाइक से गिरकर घायल हो गईं। इसका पता चलते ही SDM अशोक कुमार ने विशेष वाहन से उन्हें पहले अस्पताल में इंजेक्शन लगवाया और फिर एग्जाम सेंटर भिजवाया।
वहीं एग्जाम के दौरान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने रोहतक बस स्टैंड पर पहुंचकर डायल-112 पर कॉल कर सेंटर के बारे में पूछकर रियलिटी चेक की।
https://x.com/chanakyalivetv/status/1949094470965936171
पहले दिन यानी शनिवार को दोनों शिफ्टों में करीब 6 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। बायोमेट्रिक मिलान और परीक्षार्थियों के नाम को लेकर कुछ कन्फ्यूजन को छोड़कर, दोनों शिफ्टों का एग्जाम शांतिपूर्ण रहा। हालांकि, पलवल और सोनीपत में एग्जाम देने आते समय 2 अभ्यर्थियों की सड़क हादसे में मौत हो गई।
इधर, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया है कि 2 दिन के अंदर आंसर की और एक महीने के अंदर एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
