NEW DELHI दिल्ली में बारिश से दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत
राजस्थान में दो और घायल; एमपी में स्कूल वैन इंतजार करती बच्ची बह गई

देशभर में बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार को भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। 2 लोग घायल हैं। भारी बारिश के कारण दिल्ली-NCR की कई सड़कें जलमग्न हो गईं। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMkHy-dO7kH/?hl=en
राजस्थान में भी भारी बारिश के बाद अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत भी हो गई। राज्य के 27 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट है। 13 जिलों में स्कूलों की छुट्टी है। तेज बारिश से 1 अगस्त के बाद ही राहत मिलने की संभावना है। भीलवाड़ा के बिजौलिया इलाके में सड़कों पर नाव चल रही हैं। बाढ़ में फंसे लोगों को SDRF की टीम रेस्क्यू कर रही है।
https://www.facebook.com/share/v/164pwC2hWw/
मध्य प्रदेश के 34 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। राजधानी भोपाल से सटे विदिशा के ग्यारसपुर में कॉलोनी में स्कूल वैन का इंतजार कर रही एक बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई। उसे बचाने उसका भाई दौड़ा, लेकिन वह भी बहने लगा। बच्ची लोडिंग वाहन के नीचे से बहते हुए चौराहे तक पहुंच गई और चीखती रही। चौराहे पर खड़े लोगों ने उसे बचाया।
दूसरी तरफ, हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार देर रात बादल फटा। अब तक 3 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य लापता है। 15 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया। चंडीगढ़-मनाली और मंडी-जोगेंद्रनगर फोरलेन बंद हो गया है। भूस्खलन और पानी के तेज बहाव से कई घरों में मलबा घुस गया।
https://x.com/chanakyalivetv/status/1949781643184779311
