JAIPUR भरतपुर में बारिश, राजस्थान के 9 जिलों में आज अलर्ट
JAIPUR मानसून सुस्त, गर्मी और उमस ने बढ़ाई बेचैनी; तापमान 6 डिग्री तक उछला

राजस्थान में अब भारी बारिश का दौर हल्का पड़ने के साथ ही गर्मी और उमस बढ़ने लगी है। कई शहरों में शनिवार का तापमान 1 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के अधिकांश जिलों में दिन में आसमान साफ रहा था। हल्की धूप निकली थी। धूप निकलने से इन संभाग के जिलों में उमस बढ़ गई थी।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMZtVTaOcgb/?hl=en
आज (रविवार) 9 जिलों (सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा और सवाई माधोपुर) में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। भरतपुर में रविवार सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है।
शनिवार को श्रीगंगानगर, चूरू, कोटा, पिलानी, जयपुर समेत कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। बीकानेर के नोखा में बारिश के बाद 2 मकान जमींदोज हो गए।
यहां एक महिला और 3 बच्चे बाल-बाल बच गए। हनुमानगढ़ में बारिश के दौरान मकान ढह गया। नागौर में लूणी नदी में स्कॉर्पियो डूब गई।
https://www.facebook.com/share/v/1Lvaa976As/
तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा
राज्य में बारिश का दौर धीमा पड़ने और धूप निकलने से कई शहरों में शनिवार का तापमान 1 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान (5.6 डिग्री चढ़कर) 34.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। बीकानेर में तापमान (6.5 डिग्री चढ़कर) 37.3, गंगानगर में (6.4 डिग्री चढ़कर) 33.1, चूरू में (3.5 डिग्री चढ़कर) 34.2, जैसलमेर में (2.8 डिग्री चढ़कर) 36.7 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। जयपुर में अधिकतम तापमान 33.8, चित्तौड़गढ़ में 33.3, बाड़मेर में 36.2, जोधपुर में 33.7, जालौर में 33.8, दौसा में 33.6 और अलवर में 33.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
https://x.com/chanakyalivetv/status/1951914841628946873
