NEW DELHI सावन के अंतिम सोमवार पर आस्था का सैलाब
NEW DEHI महाकाल के 1 लाख भक्तों ने किए दर्शन, शाम को निकलेगी शाही सवारी; काशी-देवघर में 5 किमी लंबी कतारें

सावन महीने के आखिरी सोमवार को पूरे देश में शिवभक्ति का अभूतपूर्व नज़ारा देखने को मिला। श्रद्धालुओं की आस्था इतनी प्रबल रही कि बारिश, बाढ़ और कठिन परिस्थितियां भी उनके जोश को कम नहीं कर सकीं। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 7 बजे तक 35 हजार से ज्यादा भक्त दर्शन कर चुके थे, और 11 बजे तक यह आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया। मंदिर परिसर में अभी भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए हैं। आज शाम बाबा महाकाल की शाही सवारी निकलेगी, जिसे देखने श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DM5Fz3jyaoK/
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। मंदिर के बाहर करीब 5 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। आज सुबह मंगला आरती में बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें उन्हें स्वर्ण मुकुट पहनाया गया। मंदिर प्रशासन ने भक्तों के स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाया है और पुष्पवर्षा भी की जा रही है। भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी।
झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम के पट आज सुबह 3 बजे खोले गए। तभी से वहां लगातार जलाभिषेक हो रहा है। मंदिर परिसर में करीब 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद हैं, और 5 किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है। भक्तों के जयकारों से माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया है।
https://www.facebook.com/share/1CTaHHxZvX/
बिहार में भी श्रद्धा का वही उत्साह देखने को मिला। भागलपुर में बाढ़ के चलते सड़कों पर कमर तक पानी भरा हुआ है, फिर भी कांवड़िए हर हाल में बाबा के दर्शन के लिए देवघर पहुंच रहे हैं। वहीं मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में भी भक्तों की लगभग 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है।
https://x.com/chanakyalivetv/status/1951965942977647015
सावन के इस अंतिम सोमवार पर पूरे देश में श्रद्धा की ऐसी मिसालें देखने को मिलीं, जिनमें मौसम, संकट या इंतजार की कोई परवाह नहीं की गई। भक्तों ने अपने विश्वास और समर्पण से यह साबित कर दिया कि जब आस्था सच्ची हो, तो कोई भी बाधा उसे रोक नहीं सकती।
