• Fri. Oct 17th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

RAISEN रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया अभिवादन

ByNews Editor

Aug 10, 2025 #RAISEN
RAISENRAISEN

RAISEN रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया अभिवादन

RAISEN रायसेन में 1800 करोड़ की फैक्ट्री का भूमिपूजन सीएम बोले– 5 हजार को मिलेगा रोजगार

RAISEN
RAISEN

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रायसेन के उमरिया पहुंच गए हैं। यहां दशहरा मैदान में ग्रीनफील्ड रेल कोच निर्माण केंद्र का भूमिपूजन शुरू हो गया है। 60 हेक्टेयर से ज्यादा एरिया में बनने वाली इस फैक्ट्री में मेट्रो और वंदे भारत ट्रेनों के कोच तैयार होंगे। 1800 करोड़ रुपए की इस परियोजना का पहला चरण 2026 के मध्य तक पूरा होने के बाद उत्पादन शुरू होगा।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DNFsByjhA1n/?hl=en

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) की इस इकाई में रेलवे और मेट्रो कोच जैसे पैसेंजर कोच, मेट्रो कार, इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट्स, वंदे भारत ट्रेन सेट्स और हाई-स्पीड रेल सिस्टम का डिजाइन, निर्माण, असे​म्बलिंग और परीक्षण सुविधाएं होंगी।

https://www.facebook.com/share/1JYMvJfvzP/

इससे पहले भोपाल एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ का स्वागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद हैं।

5 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस परियोजना से भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से 5,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार हासिल होगा।

https://x.com/chanakyalivetv/status/1954427962427904221

प्लांट की शुरुआती क्षमता 125 से 200 कोच प्रतिवर्ष होगी। अगले 5 साल में इसे बढ़ाकर 1100 कोच प्रतिवर्ष किया जाएगा। इस यूनिट में सौर-नवकरणीय ऊर्जा के साथ ही ग्रीन टेक्नोलॉजी का उपयोग होगा। बारिश का पानी सहेजने की सुविधा भी होगी।

RAISEN
RAISEN