• Fri. Oct 17th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

NEW DELHI पाकिस्तान ने भारतीय डिप्लोमैट्स पर कसा शिकंजा

ByNews Editor

Aug 12, 2025 #new delhi
NEW DELHINEW DELHI

NEW DELHI पाकिस्तान ने भारतीय डिप्लोमैट्स पर कसा शिकंजा

NEW DELHI गैस सिलेंडर, मिनरल वॉटर और न्यूज़पेपर की सप्लाई पर रोक

NEW DELHI
NEW DELHI

पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय डिप्लोमैट्स के घरों में गैस सप्लाई बंद कर दी है। इसके अलावा स्थानीय गैस सिलेंडर सप्लायर्स को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे भारतीय राजनयिकों को सिलेंडर न बेचें।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद ने मिनरल वाटर और न्यूजपेपर की सप्लाई भी रोक दी है। पाकिस्तान ने यह फैसला भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदले की कार्रवाई के तौर पर लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक यह कदम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की योजना का हिस्सा है। इसके तहत पाकिस्तान बदले की छोटी-छोटी कार्रवाइयां कर रहा है।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DNQW8eKOgla/

जवाबी कदम के तौर पर भारत ने भी दिल्ली में तैनात पाकिस्तानी राजनयिकों को अखबार पहुंचाना बंद कर दिया है।

2019 में पुलवामा हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय डिप्लोमैट्स को इसी तरह परेशान किया था।

उस समय, भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया, उप उच्चायुक्त जे.पी. सिंह, और नौसेना सलाहकार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को इस तरह के व्यवहार का सामना करना पड़ा था। इन घटनाओं में लगातार पीछा करना, सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ करना और फर्जी फोन कॉल करना जैसी हरकतें शामिल थीं।

https://www.facebook.com/share/16MamBCcL9/

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों को परेशान करने की 19 घटनाएं हुईं। राजनयिकों के उत्पीड़न में इस बढ़ोतरी के बाद भारतीय उच्चायोग ने यह मुद्दा पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सामने उठाया था।

पाकिस्तान के गैस, पानी और अखबार रोकने का फैसला वियना कन्वेंशन ऑन डिप्लोमैटिक रिलेशंस (1961) का उल्लंघन है। कन्वेंशन के आर्टिकल 25 के मुताबिक मेजबान देश को डिप्लोमैटिक मिशन के सुचारू काम के लिए सभी सुविधाएं देनी होती हैं।

पाकिस्तान ने जानबूझकर ये बुनियादी सप्लाई रोककर मिशन के काम और राजनयिकों की रोजमर्रा की जिंदगी में रुकावट डाली। कन्वेंशन का मकसद है कि डिप्लोमैट बिना भय और हस्तक्षेप के काम कर सकें। पाकिस्तान की ये हरकतें सीधे तौर पर दबाव का माहौल बनाने की कोशिश है।

https://x.com/chanakyalivetv/status/1955246924128469414

पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया था। फैसले के विरोध में इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ ने हंगामा किया था।

इस दौरान कुछ लोगों ने गेट फांदकर अंदर जाने की कोशिश भी की और भारत विरोधी नारे भी लगाए। पाकिस्तान पर आरोप लगा था कि उसने जानबूझकर भारतीय हाई कमीशन के बाहर से सुरक्षा हटा ली थी।

NEW DELHI
NEW DELHI