राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812
संस्कार युक्त शिक्षा सर्वांगीण विकास की संवाहक
UTTAR PRADESH गौरव सम्मान हेतु करें आवेदन
रतनपुरा मऊ
https://www.youtube.com/@chanakyanewsindia

MAU राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 नवंबर को
संस्कार युक्त शिक्षा व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का संवाहक होती है जबकि संस्कार विहीन शिक्षा व्यक्ति के पराभव कारण बनती है यह कहना है

MAU रोजगार मेले का आयोजन 14 नवंबर को
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर के जो मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर रतनपुरा पर विद्या भारती द्वारा संस्कृत ज्ञान परीक्षा हेतु प्रकाशित की गई पुस्तकों का विमोचन करते हुए उन्होंने आह्वान किया कि देश एवं समाज में व्याप्त विसंगतियों के निराकरण के लिए संस्कार युक्त शिक्षा आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है उन्होंने गुरुजनों एवं छात्र-छात्राओं को संस्कारों के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि भारत का गौरवशाली इतिहास इस बात का साक्षी है कि संस्कारित शिक्षा से इस देश के महापुरुषों ने अपने त्याग एवं समर्पण के बल पर जिस इतिहास का सृजन किया है
BALRAMPUR तुलसी विवाह के अवसर पर उतरौला में पधार रहे हैं कई धर्मगुरु

वह संपूर्ण विश्व में प्रेरणा स्रोत बनकर मानवता का मार्गदर्शन करता है कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय केकोषाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्त एवं संचालन प्रधानाचार्य सोनू कश्यप ने किया इस कार्यक्रम में रामविलास, शेषनाथ राम अनिल कुमार गुलशन और प्रकाश गुप्ता विवेक कुमार गौतम मनीष प्रजापति संगीता गुप्ता मधुलिका गुड़िया सरिता सहित विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित थे
Greetings! I know this is somewhat off topic but I was wondering if you knew where I could locate a captcha plugin for my comment form? I’m using the same blog platform as yours and I’m having difficulty finding one? Thanks a lot!