basti यातायात माह नवंबर के तहत यातायात नियमों के प्रति छात्र/छात्राओं को जागरुक किया गया-
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P.
basti पुलिस अधीक्षक जनपद बस्ती के निर्देशन में प्रभारी यातायात व मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति बस्ती के सदस्य के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा मां दुर्गा अभिलाषा इंटर कॉलेज गौरा कप्तानगंज एवं मां गायत्री इंटर कॉलेज कप्तानगंज में यातायात माह नवंबर-2024 के तहत जागरुकता संबंधित आयोजन किया गया तथा यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई ।
यातायात जागरुकता बढ़ाने हेतु स्कूल के अध्यापकों की उपस्थिति में यातायात जागरुकता के नियमों के बारे में जागरुक करते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने, तीन सवारी न बैठने,
बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने के बारे में बताया गया तथा अपने परिवार / रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी ।
इस दौरान मां दुर्गा अभिलाषा के प्रधानाचार्य व मां गायत्री इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित दोनों विद्यालयों के शिक्षक सहित अन्य शिक्षक व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
BASTI मिशन शक्ति फेज- 5 कार्यक्रम के अंतर्गत कानून की जानकारी
U.P हिंसा से प्रभावित महिलाओं को उचित सहायता
Enjoyed looking at this, very good stuff, regards. “Be not careless in deeds, nor confused in words, nor rambling in thought.” by Marcus Aurelius Antoninus.