MUMBAI मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में नया मोड़
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक, 12 आरोपियों को अभी नहीं जाना होगा दोबारा जेल

सुप्रीम कोर्ट ने 2006 के मुंबई सीरियल ट्रेन ब्लास्ट मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर गुरुवार को रोक लगा दी। हाईकोर्ट ने 21 जुलाई को सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया था।
महाराष्ट्र सरकार ने इस फैसले के खिलाफ 23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा, बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर रोक से आरोपियों की जेल से रिहाई पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
ट्रेन ब्लास्ट केस में 13 लोग आरोपी थे। 12 सभी रिहा हो गए हैं। एक आरोपी की मौत हो गई है।
19 साल पहले सीरियल ब्लास्ट में 189 लोग मारे गए थे
11 जुलाई 2006 को मुंबई के वेस्टर्न सब अर्बन ट्रेनों के सात कोचों में सिलसिलेवार धमाके हुए थे। इसमें 189 पैसेंजर की मौत हो गई थी और 824 लोग घायल हो गए थे। सभी धमाके फर्स्ट क्लास कोचों में हुए थे। घटना के 19 साल बाद यह फैसला आया है।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMVAadzSYlR/
https://www.facebook.com/share/p/16xi7TGGyT/
https://x.com/chanakyalivetv/status/1948003483409633508