MUMBAI अनिल अंबानी पर ED का मेगा एक्शन
50 कंपनियों पर छापे, ₹3000 करोड़ लोन फ्रॉड में बड़ा खुलासा, यस बैंक के फंड्स से ‘खेल’ का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़े 35 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें करीब 50 कंपनियों शामिल है। 25 से ज्यादा लोगों से भी पूछताछ की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यस बैंक से लिए 3000 करोड़ रुपए के लोन धोखाधड़ी मामले में गुरुवार, 24 जुलाई को की गई ये रेड दिल्ली और मुंबई में चल रही है।
https://x.com/chanakyalivetv/status/1948006576633381199
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, ये कार्रवाई CBI की ओर से दर्ज दो FIR और सेबी, नेशनल हाउसिंग बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA) जैसी एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर की गई है।
https://www.facebook.com/share/v/1AvVqdAHYk/
मामला 2017 से 2019 के बीच यस बैंक द्वारा अनिल अंबानी से जुड़े रिलायंस ग्रुप की कंपनियों को दिए गए करीब 3,000 करोड़ रुपए के लोन से जुड़ा है।
ED की शुरुआती जांच में पता चला है कि इन लोन्स को कथित तौर पर फर्जी कंपनियों और ग्रुप की अन्य इकाइयों में डायवर्ट किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि यस बैंक के बड़े अधिकारियों को शायद रिश्वत दी गई है।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMFApP4v38K/
RATANPURA सरस्वती शिशु मंदिर के 22वें वार्षिकोत्सव में शिशुओ ने सृजन की प्रस्तुत की अनूठी मिसाल