NEW DELHI यूपी में बाढ़ का कहर
NEW DELHI वाराणसी-प्रयागराज के 1 लाख घरों में गंगा का पानी घुसा, MP के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के तेज बारिश के कारण 12 जिलों में बाढ़ के हालात हैं। इनमें प्रयागराज, काशी जिले शामिल हैं। वाराणसी और प्रयागराज में गंगा का पानी एक लाख से अधिक घरों में घुस गया है।
रविवार सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 20 CM ऊपर बह रहा है, खतरे का निशान 71.4 मीटर है। आज राज्य के 71 जिलों में बारिश का अलर्ट है। 7 जिलों में बहुत तेज बारिश हो सकती है।
बिहार के सभी 38 जिलों में रविवार का तेज आंधी-बारिश का अलर्ट है। 18 जिलों में ऑरेंज, तो 20 जिलों में यलो अलर्ट है। बीते 24 घंटे में पटना समेत 13 जिलों में बारिश हुई। पटना में 666.20mm बारिश दर्ज की गई है। यहां सड़कों पर 2 फीट तक पानी भरा।
मध्य प्रदेश में 9 जिलों में आज तेज बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। साथ ही अगले 2 दिन तक ऐसा मौसम बना रहेगा। हिमाचल प्रदेश के शिमला में मलबा हटा रही JCB पर पहाड़ी से बड़ा से पत्थर गिरा। JCB खाई में गिरी, घटना में ड्राइवर की मौत हो गई।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DM2qIwaRHeH/?hl=en
राजस्थान के 9 जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है। यहां बीकानेर के नोखा में दो मकान ढह गए। आस-पास के 7 मकान भी खाली कराए गए हैं। हनुमानगढ़ में भी एक मकान गिरा। इधर, यूपी में गंगा-यमुना, बेतवा नदियां उफान पर हैं। काशी में सभी 84 घाट गंगा में डूबे हैं। प्रयागराज में भी गंगा-यमुना का पानी 10 हजार घरों में भर गया।
देशभर में मानसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग ने रविवार को असम, मेघालय समेत 5 जिलों में बारिश का रेड, बिहार-उत्तराखंड समेत 6 जिलों में ऑरेंज और राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत 15 जिलो में यलो अलर्ट जारी किया है।
बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। असम और मेघालय में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट रहने की संभावना बनी हुई है।
मध्य प्रदेश में 4-6 अगस्त के दौरान भारी बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के लिए यलो अलर्ट रहेगा।
दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश की तीव्रता में कमी देखी जा सकती है, लेकिन तमिलनाडु, केरल, और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, लेकिन तेज बारिश का अलर्ट नहीं है।
https://www.facebook.com/share/v/1AZLKuY9jm/
मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम नहीं है। इस वजह से पिछले 4 दिन से कुछ जिलों में ही हल्की बारिश का दौर है, लेकिन रविवार को ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के 9 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। अगले 2 दिन तक ऐसा मौसम बना रहेगा। रविवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट है।
यूपी के 71 जिलों में रविवार को तेज बारिश का अलर्ट है। 7 जिलों में बहुत तेज बारिश की संभावना है। प्रयागराज, काशी समेत 12 जिलों में बाढ़ के हालात हैं। वाराणसी-प्रयागराज में गंगा का पानी एक लाख से अधिक घरों में घुस गया। काशी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 71.2 मीटर को पार कर 71.4 मीटर है। गंगा खतरे से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।
राजस्थान के 9 जिलों सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में बारिश का येलो अलर्ट है। राज्य में अब भारी बारिश का दौर हल्का पड़ने के साथ ही गर्मी और उमस बढ़ने लगी है। शनिवार को जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के अधिकांश जिलों में दिन में आसमान साफ रहा और हल्की धूप निकली। धूप निकलने से इन संभाग के जिलों में उमस बढ़ी।
छत्तीसगढ़ में पिछले 48 घंटे में सभी 5 संभागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सिर्फ सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों में ही भारी बारिश हुई है। शनिवार को सबसे ज्यादा बारिश सूरजपुर के ओड़गी में हुई है। वहीं अगले 5 दिन उत्तरी छत्तीसगढ़ में ये ट्रेंड जारी रहेगा। प्रदेश के सेंट्रल पार्ट में तेज बारिश की संभावना कम ही है।
पंजाब में आज भी मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। लेकिन एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते बारिश के आसार बने हुए हैं। कल, सोमवार से दोबारा से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं, बीते दिन कुछ जिलों में ही बारिश देखने को मिली, जिसके चलते अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ौतरी देखने को मिली है।
https://x.com/chanakyalivetv/status/1951646056070197503
हरियाणा में रविवार को मौसम खराब रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के चंडीगढ़ मौसम केंद्र ने 7 जिलों में तेज बारिश के आसार जताए हैं। इनमें यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल शामिल हैं। इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।
बिहार में मानसून पूरी तरह एक्टिव है। मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को राज्य के 38 जिलों के लिए बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 18 जिलों में ऑरेंज तो 20 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40KM/ प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। साथ ही तेज बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है।
