SITAMARHI सीतामढ़ी में बनेगा भव्य जानकी मंदिर
SITAMARHI अमित शाह करेंगे भूमिपूजन, अयोध्या से लाई गई पवित्र ईंट

बिहार में सीतामढ़ी के पुनौराधाम में शुक्रवार यानी आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और CM नीतीश कुमार माता जानकी मंदिर का शिलान्यास और भूमिपूजन करेंगे। भूमिपूजन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में होगा।
मंदिर को नेपाल के फूलों से सजाया गया है। भूमिपूजन के लिए 21 तीर्थों की मिट्टी, 11 नदियों का जल आया है। अयोध्या के हनुमान गढ़ी से ईंट भी पहुंची हैं।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DM-H0N01aUu/?hl=en
गोशाला चौक से पुनौराधाम तक माता सीता के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई है। यह लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी प्रदर्शनी है। गृह मंत्री यहीं से गुजरेंगे।
इसके बाद वे माता सीता के दर्शन कर टेंट में पहुंचेंगे। टेंट मंदिर के ठीक बाहर लगाया गया है। इस दौरान बिहार के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
https://www.facebook.com/share/1CRBVrHfpB/
50 एकड़ में 882 करोड़ की लागत से मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। पूरे मंदिर का निर्माण खास किस्म के सैंड स्टोन (बलुआ पत्थर) से होगा। मंदिर की ऊंचाई 156 फीट होगी, जो अयोध्या के राम मंदिर से 5 फीट कम है।
मंदिर की आधारशिला पूजन के लिए 11 पवित्र नदियों- गंगा, यमुना, सरस्वती, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, धौलीगंगा, लक्ष्मणा गंगा, कमला और सरयू का जल लाया गया है।
https://x.com/chanakyalivetv/status/1953427789732094254
अमित शाह समस्तीपुर से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
