• Wed. Dec 3rd, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

JAIPUR जयपुर में मूसलधार बारिश से हाहाकार

ByNews Editor

Jul 30, 2025 #jaipur
JAIPURJAIPUR

JAIPUR जयपुर में मूसलधार बारिश से हाहाकार

CS-DGP के घर के बाहर भरा पानी, सचिवालय का छज्जा गिरा, सड़कों पर जाम से जूझते लोग

JAIPUR
JAIPUR

जयपुर में देर रात से रुक रुककर बारिश का दौर जारी है। सुबह करीब साढ़े 7 बजे बारिश तेज शुरू हुई। जो 12.30 बजे तक लगातार जारी रही। इस कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। सीएस सुधांश पंत और डीजीपी राजीव कुमार के घर के बाहर भी पानी भर गया। सुबह ऑफिस पहुंचने वाले लोग रास्ते में फंस गए। वाहन बंद पड़ गए। सड़क पानी में डूबी हुई नजर आईं। कॉलोनियों में पानी भर गया। वहीं, सचिवालय का छज्जा गिर गया।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMZoIPbt-5k/?hl=en

जयपुर के कोटखावदा में 2 इंच बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान कोटखावदा में 50MM और कोटपूतली में 64MM दर्ज की गई। चाकसू में 28, तुंगा में 25, आमेर के पास ताला में 21, चांदवास में 24 और रामगढ़ बांध पर 14MM बारिश दर्ज हुई।

https://www.facebook.com/share/v/1AbGYpXG1K/

दरअसल, राजस्थान के ऊपर एक्टिव लो प्रेशर सिस्टम के कारण आज राजस्थान की पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में कई जगह तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटे क टोंक भीलवाड़ा जयपुर ग्रामीण और जयपुर शहर के एरिया में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

https://x.com/chanakyalivetv/status/1950190876031922583

JAIPUR
JAIPUR