NEW DELHI राजस्थान में 69 साल की रिकॉर्ड तोड़ बारिश
285 मिमी बरसे, 1956 के बाद सबसे ज्यादा; MP के 10 जिलों में बारिश का कोटा पूरा, चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर भूस्खलन

देशभर में जुलाई में जमकर बारिश हुई। राजस्थान में इस मानसून सीजन, जुलाई में 285mm बारिश हुई है, जो पिछले 69 साल में सबसे ज्यादा है। इससे पहले जुलाई, 1956 में सबसे ज्यादा 308mm बारिश हुई थी।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMpR824MGrb/?hl=en
मध्य प्रदेश के ग्वालियर सहित 10 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। राज्य के गुना, शिवपुरी समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। गुना में बीते तीन से लगातार तेज बारिश जारी है। यहां अब तक 150 लोगों को बचाया गया है। 2 लोगों की मौत हो गई है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी में पंडोह बांध के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड हुई। इससे हाईवे बंद हो गया है। मंडी की SP साक्षी वर्मा ने बताया कि कल रात से लगातार बारिश हो रही है। इसी के कारण लैंडस्लाइड हुई है। अधिकारी मौके पर हैं और मलबा हटाने का काम जारी है।
https://www.facebook.com/share/v/1CQCmdyixv/
मौसम विभाग ने शुक्रवार को असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित 21 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय मोहापात्रा ने गुरुवार को बताया कि मानसून के दूसरे हिस्से यानी अगस्त-सितंबर में देश के ज्यादातर राज्यों में सामान्य से करीब 6% ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है।
https://x.com/chanakyalivetv/status/1950885026251632958
