• Fri. Oct 17th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

SEHORE पं. प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा

ByNews Editor

Aug 6, 2025 #SEHORE
SEHORESEHORE

SEHORE पं. प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा

SEHORE ढाई लाख श्रद्धालुओं ने लगाया हंगामा, सीहोर में भोपाल-इंदौर हाईवे पर जाम, लोग बोले—भीड़ से चलना मुश्किल

SEHORE
SEHORE

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में आज भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कर रहे हैं। यह यात्रा सीवन नदी के तट से शुरू हुई और इसमें देशभर से लगभग ढाई लाख श्रद्धालु शामिल हुए हैं। इस विशाल आयोजन के कारण मंगलवार देर रात से ही इंदौर-भोपाल हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है, जो आज भी जारी है। भारी भीड़ के बीच कल दोपहर एक दुखद घटना भी हुई, जब भीड़ में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DM-H0N01aUu/

पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि शिव पुराण के अनुसार श्रावण मास में भगवान शिव और माता पार्वती पृथ्वी पर निवास करते हैं। इस माह में किए जाने वाले पूजा, उपवास और सेवा का विशेष फल प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि यह मास कलयुग में शिव युग की वापसी का प्रतीक भी माना जाता है, जो आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का समय है। विठलेश सेवा समिति के समीर शुक्ला ने बताया कि इस कांवड़ यात्रा में हजारों शिवभक्त शामिल हैं और इसे और भी भव्य बनाने के लिए हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश भी की जाएगी।

https://www.facebook.com/share/15mxnZAUAc/

श्रद्धालुओं ने इस भव्य आयोजन की प्रशंसा की। एक श्रद्धालु ने बताया, “हम सात-आठ लोग कांवड़ यात्रा में आए हैं। भीड़ इतनी है कि पैर रखने तक की जगह नहीं है। यहां आने-जाने वाली गाड़ियों में लोग खचाखच भरे हुए हैं, सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन जब हम कुबेरेश्वर धाम पहुंचे और दर्शन किए, तो इस भव्य आयोजन को देखकर दिल को बेहद खुशी मिली। भीड़ के बावजूद यह आनंद का अनुभव है।”

https://x.com/chanakyalivetv/status/1952707117582004599

इस कांवड़ यात्रा ने न केवल आध्यात्मिक उर्जा का संचार किया है, बल्कि श्रद्धालुओं के विश्वास और भक्ति को भी मजबूत किया है। भारी भीड़ और जाम के बीच भी श्रद्धालु अपनी श्रद्धा और उत्साह के साथ इस पावन यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं, जो धर्म और संस्कृति का एक अद्भुत प्रतिबिंब है।

SEHORE
SEHORE