• Fri. Oct 17th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAUMAU

MAU बलिदान दिवस पर कार्यक्रम

13/12/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया

MAU 
स्वदेशी आंदोलन के प्रथम शहीद गेनू बाबू के बलिदान दिवस का कार्यक्रम ,पिंडोहरी, मऊ में

MAU
MAU

MAU स्वदेशी आंदोलन के प्रथम शहीद गेनू बाबू के बलिदान दिवस पर उनकी स्मृति में राधा कृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिन्डोहरी, मखना मऊ के प्रांगण में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में गोष्ठी का आयोजन हुआ।

https://youtu.be/E1lwmrO165g
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के विचार विभाग प्रमुख व प्राचार्य प्रोफेसर शर्वेश पांडेय ने कहा कि गेनू बाबू श्रमिक वर्ग से आते थे जो एक मजदूर की तरह कठिन परिश्रम करके परिवार का पालन पोषण करते थे उनके दिल में देश के प्रति राष्ट्रभक्ति की भावना कोटि-कोटि कर भरी थी ,वे लोगों को जागरूक करते थे और स्वदेशी सामान अपनाने एवम बिदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए आन्दोलन करते थे।

https://x.com/chanakyalivetv
विशिष्ट अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक प्रोफेसर चंद्र प्रकाश राय जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह , लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री भरत थरड , इसी क्रम में लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष एवं स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक श्री आजाद यादव , प्रोफेसर हरि लाल स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक पंकज तिवारी आदि ने गेनू बाबू के के बलिदान दिवस पर उनके जीवनी पर पूरी पृष्ठभूमि के बारे में अतिथियों द्वारा बताया गया। इस कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के नवीन पदाधिकारियो की घोषणा की गई एवं मुख्य अतिथि द्वारा माला पहनकर उन्हें अपने दायित्व का बोध कराते हुए पूर्ण रूप से संगठन के प्रति समर्पण की भावना से रहने एवं दिन-रात कार्य करने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघ चालक श्री सुशील सिंह जी एवं संचालन स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक श्री अजय तिवारी ने किया।

PRAYAGRAJ अक्षयवट कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे मोदी

One thought on “MAU बलिदान दिवस पर कार्यक्रम”
  1. Thank you a lot for giving everyone an exceptionally marvellous chance to check tips from this blog. It can be very beneficial and also stuffed with fun for me personally and my office fellow workers to search the blog on the least 3 times in a week to study the fresh things you have. And of course, I am actually contented with the gorgeous concepts you serve. Some two points in this post are undoubtedly the most beneficial I have ever had.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *