• Fri. Oct 17th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MOSCOW रूसी प्लेन चीन सीमा के पास क्रैश

ByNews Editor

Jul 24, 2025 #MOSCOW
MOSCOWMOSCOW

MOSCOW रूसी प्लेन चीन सीमा के पास क्रैश

सभी 49 लोगों की मौत, कुछ घंटे पहले कंट्रोल रूम से संपर्क टूटा था

MOSCOW
MOSCOW

रूस का एक यात्री विमान एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क टूटने के बाद गायब हो गया है। रायटर्स के मुताबिक ये विमान रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में उड़ रहा था। इस An-24 विमान में लगभग 50 यात्री सवार थे। इस इलाके के गर्वनर ने बताया कि विमान की तलाश की जा रही है।

https://x.com/chanakyalivetv/status/1948007888351539704

लोकल इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने बताया कि विमान खाबरोवस्क, ब्लागोवेशचेंस्क होते हुए टिंडा जा रहा था। यह चीन की सीमा के पास है। टिंडा पहुंचने से पहले वह रडार से गायब हो गया और उसका संपर्क टूट गया।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMAR7Vcyux4/

दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश में गायब

अमूर के गवर्नर वासिली ओरलोव ने टेलीग्राम पर बताया कि लापता विमान अंगारा एयरलाइंस का है। इसमें 43 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। यात्रियों में 5 बच्चे भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि विमान की तलाश के लिए सभी जरूरी संसाधन और टीमें तैनात कर दी गई हैं।

https://www.facebook.com/share/v/1EcRdAVWcN/

इंटरफैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, विमान पहले टिंडा एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश में नाकामयाब रहा। जब उसने दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश की, तभी वह रडार से गायब हो गया।

MOSCOW
MOSCOW

शार्ट सर्किट से लगी आग, कई एकड़ खड़ी फसल हुई जल कर राख,