• Sat. Oct 18th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

AKLERA झालावाड़ में दिल दहला देने वाला दृश्य

ByNews Editor

Jul 26, 2025 #AKLERA
AKLERAAKLERA

AKLERA झालावाड़ में दिल दहला देने वाला दृश्य

झालावाड़ में सात बच्चों का अंतिम संस्कार, नागौर में स्कूल की छत गिरी।

AKLERA
AKLERA

राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग के नीचे दबकर जान गंवाने वाले सातों बच्चों के परिवार वालों को 10 लाख रुपए और संविदा पर नौकरी मिलेगी। साथ ही, नए स्कूल भवनों में बनने वाले क्लास रूम (कक्षा कक्ष) का नाम मृतक बच्चों के नाम पर रखा जाएगा।

नागौर के एक स्कूल की छत आज गिर गई। गनीमत रही कि कोई बच्चा इसकी चपेट में नहीं आया।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMXcQlYMNyB/?hl=en

25 जुलाई को मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का हिस्सा गिर गया था। इसमें 21 बच्चे घायल हुए थे, जिनमें से 9 की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

शनिवार सुबह 6 बच्चों का शव पिपलोदी और एक बच्चे का शव चांदपुर भीलन पहुंचा दिया गया। भाई-बहन (कान्हा और मीना) का शव एक ही अर्थी पर ले जाया गया। सभी बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

https://www.facebook.com/share/v/1CcpfQduA8/

झालावाड़ के SRG हॉस्पिटल में भर्ती बच्चों से शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मुलाकात की थी।

शिक्षा विभाग ने स्कूल की हेड मास्टर समेत 5 टीचर को सस्पेंड कर दिया था। घटना की जिम्मेदारी के सवाल पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- जिम्मेदार तो मैं ही हूं।

हादसे के बाद मनोहरथाना के बुराड़ी चौराहे पर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया था। इस दौरान पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।

https://x.com/chanakyalivetv/status/1948733978992935142

पहले नरेश मीणा झालावाड़ हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठे थे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पहुंचने से पहले पुलिस ने नरेश मीणा और उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज कर हिरासत में लिया था।

AKLERA
AKLERA