JAIPUR राजस्थान में बाढ़ का कहर
JAIPUR कोटा-सवाई माधोपुर का MP से संपर्क टूटा, कार पर पेड़ गिरा, घर-दुकानों में 5 फीट तक पानी

राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर के कई इलाके डूब गए हैं। राजस्थान से मध्य प्रदेश का संपर्क कट गया है।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर बोदल में NH-552 पर स्थित औगाड़ पुलिया तेज बारिश के चलते बह गई है। इससे सवाई माधोपुर-श्योपुर (MP) मार्ग बंद हो गया है।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMXsNjstrrD/?hl=en
मंगलवार देर रात से हो रही बरसात से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है।
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां डूब गई हैं। गाड़ियों को धीमी गति से निकाला जा रहा है।
कोटा के इटावा में पार्वती नदी में तेज उफान के चलते राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच संपर्क पूरी तरह कट गया है। इटावा-खातोली मार्ग पर स्थित नवनिर्मित पुल के ऊपर एक फीट तक पानी बह रहा है। इससे स्टेट हाईवे-70 (कोटा-ग्वालियर-श्योपुर मार्ग) पर आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है।
https://www.facebook.com/share/v/1F48JMnGk3/
उधर, जयपुर में भी सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम केंद्र जयपुर ने बुधवार (आज) को भी 6 जिलों (कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़) में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर अन्य शेष जिलों में येलो अलर्ट है। भारी बारिश की चेतावनी के बीच आज 15 जिलों में स्कूलों की छुट्टी है।
भीलवाड़ा में मंगला चौक क्षेत्र में आज एक पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ के नीचे खड़ी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
https://x.com/chanakyalivetv/status/1950184218543137027
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम अब राजस्थान में कमजोर होकर लो-प्रेशर में तब्दील हो गया है। ये वर्तमान में राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग पर एक्टिव है। मानसून की ट्रफ लाइन अभी श्रीगंगानगर, दिल्ली से होकर गुजर रही है। इस कारण राज्य में अगले 2 दिन तेज बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
