MUMBAI 19 किलो वाला गैस सिलेंडर ₹34.50 सस्ता
MUMBAI हवाई सफर हो सकता है महंगा, UPI के नए नियम आज से लागू

अगस्त में 5 बड़े बदलाव हो रहे हैं, जो सीधे आपसे जुड़े हैं। आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹34.50 तक सस्ता हो गया है।
इधर, कॉमर्शियल प्लेन में इस्तेमाल होने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत 2677.88 रुपए तक बढ़ गई है। इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है।
वहीं, UPI एप्स पर बैलेंस चेक करने की लिमिट 50 हो गई है। यानी अब आप दिनभर में मैक्सिमम 50 बार अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMZoIPbt-5k/?hl=en
गैस सिलेंडर सस्ता: कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम ₹34.50 तक घटे
आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹34.50 तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 33.50 रुपए घटकर ₹1631.50 हो गई है। पहले ये ₹1665 में मिल रहा था। वहीं कोलकाता में ये अब 34.50 रुपए सस्ता होकर 1769 रुपए में मिलेगा।
UPI नियम बदले: एप पर 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे
बैलेंस चेक करने की लिमिट: अब आप एक दिन में किसी एक UPI एप से 50 से ज्यादा बार अपना बैंक बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे।
ऑटो-पे ट्रांजैक्शंस का समय: ऑटो-पे (जैसे EMI, सब्सक्रिप्शन या बिल पेमेंट) अब दिन में किसी भी समय नहीं, बल्कि तय समय स्लॉट्स में होंगे। ये पेमेंट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे के बीच में प्रोसेस नहीं होंगे।
ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक की लिमिट: अगर कोई पेमेंट अटक जाता है तो आप उसका स्टेटस सिर्फ 3 बार चेक कर सकते हैं, वो भी हर बार 90 सेकेंड के गैप के साथ।
चार्जबैक प्रोसेस: बैंकों को चार्जबैक क्लेम रिजेक्ट होने पर NPCI से दोबारा अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी, इससे विवाद समाधान तेज होगा।
क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला इंश्योरेंस कवर बंद
https://www.facebook.com/share/v/1CTgmLugYh/
SBI ने 11 अगस्त से कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स (ELITE और PRIME) पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद करने का फैसला किया है।
अभी तक ये कवर 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक मिलता था। यह बीमा पहले यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक और इलाहाबाद बैंक के साथ पार्टनरशिप में दिया जाता था।
एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) 3% महंगा हुआ
NEW DELHI अमेरिका-पाक ऑयल डील पक्की
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी ATF के दाम 2677.88 रुपए प्रति किलोलीटर (1000L) या 3% बढ़ाकर 92,021.93 प्रति 1000L कर दिए है।
इस बढ़ोतरी का सीधा असर फ्लाइट के किराए पर हो सकता है। ऐसे में आने वाले समय में एयर टिकट महंगा हो सकता है।
RBI ब्याज दरों में कटौती कर सकता है
इस महीने 4 से 6 अगस्त तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग होनी है। इस बैठक में गवर्नर संजय मल्होत्रा पैनल के साथ मिलकर ब्याज दरों में 0.25% की कटौती कर सकते हैं।
https://x.com/chanakyalivetv/status/1950878339247596015
इससे पहले जून में हुई MPC की मीटिंग में RBI ने रेपो रेट को 0.50% घटाकर 5.50% कर दिया था। रेट कट का सीधा असर आपके लोन की EMI और सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दर पर पड़ सकता है। यानी कटौती से ब्याज दरें कम हो सकती हैं।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

NEW DELHI भारत पर ट्रंप का 25% टैरिफ 7 दिन टला
NEW DELHI राजस्थान में 69 साल की रिकॉर्ड तोड़ बारिश