SITAPUR भव्य बाल मेले का हुआ आयोजन
SITAPUR आर. जे.जे.एजूकेशन प्वाइंट बीरमपुर मे बाल दिवस के उपलक्ष्य मे एक बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता काटकर श्री विजय भार्गव जी ने किया तत्पश्चात उन्होने विद्यालय के प्रबंधक कुलदीप जयसवाल व विद्यालय प्रधानाचार्या पूनम जयसवाल जी के साथ मिलकर द्वीप प्रज्वलन के साथ गणेशवंदना करते हुए मेले का शुभारम्भ किया।
तत्पश्चात उन्होने मेले का भ्रमण करते हुए सभी प्रतिभागियो से भेट की। तत्पश्चात मुख्यअतिथि अभिषेक गुप्ता (बब्लू) प्रतिनिधि

SITAPUR नगरपालिका परिषद खैराबाद अपने समर्थको सहित बाल मेले की शोभा बढाने के लिये पधारे साथ उन्होने बाल मेले मे उपस्थित बाल व्यापारियो का उत्साहवर्धन भी किया मेधावी बच्चो को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया व नंन्हे मुन्ने बच्चो की स्टालों से सामान खरीद कर उनका उत्साह वर्धन किया।

उन्होने मेले मे आयोजित हान्टेड हाऊस का भी भ्रमण कर मेले के सभी आयोजनो का आन्नद लिया उसके बाद उन्होने मेले मे आयोजित लकी ड्रा के विजेताओ को पुरस्कार वितरित किये।जिसमे प्रथम पुरस्कार एल ई डी टी वी श्रीमती आरती गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार स्मार्ट फोन मोहिनी छात्रा एल के जी व तृतीय पुरस्कार साइकिल आफिफा नाज छात्रा यू के जी व अन्य 22 सान्तव्ना पुरस्कार वितरित किये।मेले मे छात्र छात्राओ व उनके अभिवावको ने काफी आन्नद लिया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम जयसवाल के धन्यवाद अभिभाषण के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक जगदीश जयसवाल, उपप्रधानाचार्या अरूणिमा श्रीवास्तव, विद्यालय व्यवस्थापक रूपेश प्रिंस, मुकेश जयसवाल व क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियो व सभी शिक्षक शिक्षिकाओ सहित विद्यालय के समस्त छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे।

