उत्तर प्रदेश HATHRAS से मनोज कुमार शर्मा की रिपोर्ट।
HATHRAS दिल्ली बम विस्फोट के आरोपित परवेज का निकला हाथरस कनेक्शन। जमातों में अलीगढ़ आये थे शाहीन और परवेज।

HATHRAS दिल्ली बम विस्फोट के आरोपित परवेज का हाथरस से अति महत्वपूर्ण कनेक्शन सामने आया है। खुफिया एजेंसियों को प्राप्त जानकारी के अनुसार परवेज ने हाथरस में तब्लीगी जमात के लोगों के साथ एक बैठक की थी। सुराग मिलने के बाद खुफिया तंत्र गहनता से मामले की जाँच में जुट गया है तथा यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि इस बैठक का उद्देश्य क्या था तपा इस बैठक का उद्देश्य आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का था या कुछ और था? परवेज को अभी कुछ दिन पूर्व लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। यह दिल्ली बम विस्फोट की मुख्य संदिग्ध डाॅक्टर शाहीन का सगा भाई बताया जा रहा है।

