• Fri. Oct 17th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

ajmer सरस डेयरी द्वारा दीपावली पर सरस स्वीटस बिक्री केन्द्र का शुभारंभ

ajmerajmer

ajmer डेयरी के “सरस” स्वीट्स बिक्री केन्द्रों का शुभारंभ

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

https://x.com/CRajsthan20377

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480

ajmer डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी ने बहुत हर्ष व्यक्त करते हुए बताया है कि इस दीपावली त्यौहार पर अजमेर डेयरी द्वारा अजमेर जिले के मुख्य स्थलों पर सरस स्वीट्स बिक्री केन्द्र लगाए गये जा रहे है। जिसमें सरस के शुद्ध देशी घी व मावे से निर्मित पेडा, वर्फी, रसगुल्ला, गुलाब जामुन मिल्क कैक, सोहन पपडी इत्यादि उपभोक्ताओं को किफायती दर पर बिक्री हेतु उपलब्ध करवाये जा रहे है। गृहणीयों के लिये त्यौहारों पर घर में पकवान बनाये जाने में आवश्यक सामग्री – जैसे फीका मावा 200 ग्राम पैकिंग व 1 किलो पैंकिंग में उपलब्ध रहेगा ।
इसी संदर्भ में आज दिनांक 16/10/2024 को अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी जी ने सरस पार्लर पर अजमेर डेयरी स्थित सरस स्वीटस् विक्रय केन्द्र का शुभारम्भ किया व अजमेर डेयरी प्रबंध संचालक श्री के.सी. मीणा जी भी मौजूद रहें। उन्होने ने जानकारी दी है कि त्यौहारों के सीजन में मिलावटी घी व मावे से निर्मित खुली मिठाईयां मार्केट में मंहेगे दामो पर विक्रय की जाती है। अत: इस शुद्ध के लिये युद्ध अभियान को बढावा देते हुए अजमेर डेयरी द्वारा अजमेर की जनता को अपने संयंत्र में उच्च गुणवत्ता व हाईजैनिक उत्कृष्ट तकनीक से निर्मित सरस के शुद्ध देशी घी व मावे की पैक्ड स्वादिष्ट मिठाईयों की रेंज उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसे ग्राहको को बहुत ही किफायती दामो पर व 100 प्रतिशत शुद्धता की गांरटी सहित मिलेंगी। मिठाईयों की रेंज व दाम निम्न है :-
क्र.स. उत्पाद का नाम पैंकिग दर (एम.आर.पी) (रू0)
1 फीका मावा 200 ग्राम 62.00
2 फीका मावा 1 किलो 295.00
3 पेडा/बर्फी 250 ग्राम 81.00
4 पेडा/बर्फी 500 ग्राम 156.00
5 गुलाब जामुन 1 किलो 215.00
6 रसगुल्ला 1 किलो 195.00
7 सरस फैस्टिवल पैक 2 किलो 400 ग्राम 550.00
(गुलाब जामुन, रसगुल्ला,सोहन पपडी)
अजमेर डेयरी के उपप्रबंधक विपणन श्री निरजंन माथुर ने जानकारी दी कि अजमेर डेयरी द्वारा अजमेर जिले के मुख्य 15 ऐसे पॉइन्ट को चयनित कर वहां पर सरस मिठाई विक्रय केन्द्र खोले जा रहे है। जिनका विवरण मय कॉन्टेक्ट नम्बर संलग्न है । अत: उपभोक्ता अब बिना किसी संशय के दीपावली त्यौहार तक उक्त
विक्रय केन्द्रों से सरस की शुद्ध व स्वादिष्ट पैक्ड मिठाईयां खरीद कर अपने परिवार व अपनों के साथ खुशियों भरा त्यौहार मनावें।
संलग्न :- सूची
क्र.स. विक्रय केन्द्र का नाम एवं पता मार्ग का नाम मोबाईल नं.
1 ओमप्रकाश, भगवानगंज बूथ अजयनगर अजमेर अजमेर शहर मार्ग नं. 11 7689918350
2 विष्णुदत्त बूथ श्रीनगर रोड अजमेर अजमेर शहर मार्ग नं. 5 9983738982
3 एल.आई.सी बूथ वैशालीनगर अजमेर अजमेर शहर मार्ग नं. 14 7742144978
4 मामा होटल रामगंज अजमेर अजमेर शहर मार्ग नं. 13 9680101046
5 आमिन बूथ पर्वतपुरा बाईपास अजमेर अजमेर शहर मार्ग नं. 9929947465
6 अनिल रामनगर फायसागर रोड अजमेर अजमेर शहर मार्ग नं. 3 9928476623
7 मोहन बूथ वैशाली नगर अजमेर अजमेर शहर मार्ग नं. 14 9214544420
8 चांग गेट बूथ ब्यावर ब्यावर 7976150509
9 गोल प्याऊ बूथ जिलाधीश कोर्ट के बाहर ब्यावर ब्यावर 9694247777
10 छाया मिल्क पार्लर जयपुर रोड केकडी केकडी 9214891618
11 बालाजी पार्लर मैन मार्केट, सावर सावर 9166808059
12 अरोडा शॉप एजेन्सी, अजमेर कोटा मार्ग, सरवाड सरवाड 8209678546
13 राजकीय हॉस्पीटल के पास, बिजयनगर बिजयनगर 9983038471
14 यज्ञनारायण चिकित्सालय पार्लर किशनगढ किशनगढ 9664474225
15 शोभा देवी बूथ पुरानी मिल किशनगढ किशनगढ

basti N.H.28 पटेल चौक यातायात पुलिस प्रशासन की लापरवाही से राहगीर घंटों परेशान रहे –

basti अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना पुरानी बस्ती स्थित सुर्तीहट्टा के गुफा स्थल का निरीक्षण कर आयोजकों से मुलाकात कर व्यापक व्यवस्था का जायजा लिया-

Rae Bareilly सलोन पुलिस ने दो वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

One thought on “ajmer सरस डेयरी द्वारा दीपावली पर सरस स्वीटस बिक्री केन्द्र का शुभारंभ”
  1. Hmm it looks like your site ate my first comment (it was super long) so I guess I’ll just sum it up what I had written and say, I’m thoroughly enjoying your blog. I too am an aspiring blog writer but I’m still new to everything. Do you have any suggestions for inexperienced blog writers? I’d genuinely appreciate it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *