थाना सोनहा पुलिस बल द्वारा दुष्कर्म कारित करने वाले अभियुक्त को किया 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार
BASTI
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P
बस्ती-थाना सोनहा पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म कारित करने वाले अभियुक्त पप्पू कहार पुत्र स्व0 शिवबरन उर्फ सुमन्नू निवासी ग्राम अमरौली सुमाली, टोला माधपुर, थाना सोनहा जनपद बस्ती उम्र 58 वर्ष को मुखबिरी सूचना के आधार पर अमरौली सुमाली, गोल बगीचा पुलिया के पास से समय 11.21 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
दमोह जिले की लास्ट सीमा जो वर्धा ग्राम पंचायत में मांघ मेले का हुआ समापन जिसमें दमोह ओर छतरपुर जिले के लोग मेले में खरीददारी करने ओर घूमने आते है। मेले का सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र यहां होने वाली रामलीला है। स्थानीय कलाकारों द्वारा मेले के बीच मंच माध्यम से रामलीला का मंचन किया जाता है जिसे देखने के लिए दोनों जिले के एक दर्जन से अधिक गांव के लोग पहुंचते है। बसंत पंचमी से पूर्णिमा तक चलने वाले मेले का समापन धनुष भंग ओर राम सीता विवाह के साथ होता है। बुधवार को जब भगवान परशुराम और लक्ष्मण संवाद हुआ तो दर्शक मेला छोड़कर रामलीला देखते नजर आए। भले ही 21 वें युग में डिजिटल माध्यम से रामलीला मंचन देखना सरल हो गया हो लेकिन ग्रामीण अंचल में रामलीला का नाटकीय मंचन करने वाले कलाकार आज भी पूजे जा रहे है। रामलीला मंडल के सदस्य प्रदोष दुबे , कृष्ण कुमार दुबे, धम्मू पटेल ,प्रकाश पटेल, बबलू ,बेटू ,दीपू भंडारी बताया कि यह मंचन ओर उनकी टीम पिछले 100 सालों से कर रही है। पहले गांव में स्थानीय स्तर पर होती थी अब मेले में सामूहिक रूप से होती है। इस वर्ष मेला में सराफा, फर्नीचर, सहित अन्य दुकानें बड़ी मात्रा में पहुंची। वही आसपास के ग्रामीणों द्वारा जमकर खरीददारी की गई। मेला में आए अतिथि विधायक पुत्र अंकुश खटीक, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामगोपाल सोनी, लक्ष्मण तिवारी विधानसभा संयोजक मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोपाल पटेल, सेलू सोनी,शैलेश पटेल जनपद सदस्य अभिषेक जैन जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य उत्तम पटेल, रतिराम पटेल, जितेंद्र पटेल,गोलू चौरसिया, छोटू जिमिदार , धीरज सरपंच आदिवासी मेला समिति अध्यक्ष सुरेश एवं समस्त समिति