• Fri. Oct 17th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

NEW DELHI यूपी के 17 जिलों में बाढ़ से हाहाकार

ByNews Editor

Aug 4, 2025 #new delhi
NEW DELHINEW DELHI

NEW DELHI यूपी के 17 जिलों में बाढ़ से हाहाकार

बिहार में आकाशीय बिजली ने छीनी 6 जानें; देश में 12 साल बाद सामान्य से 4% ज्यादा बारिश, मौसम ने बदला मिज़ाज

NEW DELHI
NEW DELHI

यूपी में बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। राज्य के 17 जिलों में बाढ़ आ गई है। लखनऊ, अयोध्या और अंबेडकरनगर में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान, राज्य में बारिश से 12 लोगों की मौत हो गई है।

वाराणसी और प्रयागराज में गंगा का पानी एक लाख से अधिक घरों में घुस गया है। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। वाराणसी में सभी 84 घाट डूब चुके हैं। प्रयागराज में सड़कों पर नावें चल रही हैं। हजारों लोगों ने घर छोड़ दिया है।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DM5GLXQujJ1/

मध्य प्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। राज्य में 16 जून को मानसून की एंट्री के बाद से जुलाई तक, बाढ़ के दौरान हुए हादसों में अब तक 275 लोगों की जान जा चुकी है। सरकार ने विधानसभा में यह आंकड़े बताए हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। राज्य में सोमवार को पटना समेत सभी 38 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बिजली गिरने की भी आशंका है।

https://www.facebook.com/share/14NVjWHLcQp/

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, इस साल देश में 12 साल बाद लगातार दो महीने सामान्य से 4.1% ज्यादा बारिश हुई। जून में 9% तो जुलाई में 5% ज्यादा बारिश हुई। 2013 के बाद यह पहला मौका है, जब जून और जुलाई में लगातार सामान्य से ज्यादा बारिश हुई।

देशभर में बारिश में कमी आई है। मौसम विभाग ने सोमवार को कहीं भी बारिश का रेड अलर्ट जारी नहीं किया है। उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 11 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत 14 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

https://x.com/chanakyalivetv/status/1952249540758929731

NEW DELHI
NEW DELHI