• Wed. Dec 3rd, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

NEW DELHI PF का पैसा जल्द ही निकाल सकेंगे ATM सके दवारा

ByNews Editor

May 31, 2025 #new delhi
NEW DELHINEW DELHI

NEW DELHI PF का पैसा जल्द ही निकाल सकेंगे ATM सके दवारा

NEW DELHI जून से मिल सकती है नई सुविधा, इससे जरूरत के समय तुरंत पैसा निकाल सकेंगे

NEW DELHI
NEW DELHI

NEW DELHI-  केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अगले महीने यानी जून में बड़े बदलाव की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार EPFO 3.0 के मसौदे के अनुसार कर्मचारियों को जल्द ही ATM और UPI से सीधे PF का पैसा निकालने की सुविधा मिल सकती है।

EPFO 3.0 के तहत, PF खाताधारकों को विड्रॉल कार्ड मुहैया कराए जाएंगे। यह पूरी तरह से बैंक ATM कार्ड की तरह होगा। नई सुविधा के तहत एक तय रकम ही निकाली जा सकेगी। इससे ये होगा कि कर्मचारी इमरजेंसी के लिए पैसे तो निकाल सकेगा, लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी पर्याप्त राशि अकाउंट में सुनिश्चित रहेगी।

ATM और UPI से PF का पैसा कैसे निकाल सकते हैं?
इस नई प्रोसेस में EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को एक विशेष ATM कार्ड जारी करेगा, जो उनके PF अकाउंट से लिंक होगा। इस कार्ड का इस्तेमाल करके सब्सक्राइबर्स ATM मशीनों से सीधे अपने PF का पैसा निकाल सकेंगे। वहीं UPI से पैसा निकालने के लिए आपको अपने PF अकाउंट को UPI से लिंक करना होगा। इसके बाद सब्सक्राइबर्स PF का पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।

https://youtu.be/eEoh3CQN4-8

https://x.com/chanakyalivetv/status/1928099882998300684

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DHagZPVyIBY/