• Wed. Dec 3rd, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

NEW DELHI राजस्थान-MP में भारी बाढ़ का कहर

ByNews Editor

Jul 30, 2025 #new delhi
NEW DELHINEW DELHI

NEW DELHI राजस्थान-MP में भारी बाढ़ का कहर

18 जिलों में स्कूल बंद, सवाई माधोपुर में पुलिया बह गई; हिमाचल में 357 सड़कें ठप

NEW DELHI
NEW DELHI

देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। राजस्थान में बुधवार को भी 6 जिलों में बारिश का रेड और बाकी में यलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की चेतावनी के बीच आज 14 जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी है।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMm1Wk3tH_8/?hl=en

मंगलवार देर रात से सवाई माधोपुर में बाढ़ के हालात हो गए हैं। यहां श्योपुर (मध्य प्रदेश) को जोड़ने वाली एक पुलिया बह गई। शहर के कई इलाके पानी में डूब गए। घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है। बहाव इतना तेज था कि गाड़ियां बहते हुए एक-दूसरे पर चढ़ गईं। बुधवार सुबह से रेस्क्यू टीमें लोगों को बचाने में जुटी हैं।

मध्य प्रदेश के अशोकनगर, श्योपुर, विदिशा समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। कई रास्ते भी बंद हो गए। बुधवार को भी तेज बारिश का अलर्ट है। इसके चलते भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, अशोकनगर में स्कूलों की छुट्‌टी घोषित की गई है।

https://www.facebook.com/share/p/1728expNZw/

इधर, हिमाचल के मंडी में सोमवार रात बादल फटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे 20 लोगों को बचाया गया। मंडी में अभी भी 254 सड़कें बंद हैं। वहीं, पूरे हिमाचल प्रदेश में 357 से ज्यादा सड़कें बंद हैं।

https://x.com/chanakyalivetv/status/1950197108650217509

MP, बिहार, हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, बिहार और हिमाचल में आज भी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट है। जबकि बाकी राज्यों में यलो अलर्ट है।

NEW DELHI
NEW DELHI